पिता ने अपनी दो बेटियो को चलती ट्रेन से फेका दोनों बच्चीयों के हाथ पैर टूटे लड़कियो की हालत गंभीर जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सीतापुर में किया जा रहा है इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस से बात की गयी तो बताया की लडकिया बिहार की रहने वाली है इनका नाम सलीमा खातून और अल्बिन खातुन है लडकिया लुधियाना से वापस अपने घर बिहार जा रही थी ये घटना थाना रामकोट क्षेत्र हेमपुर रेलवे क्रासिंग भवानीपुर रेलवे क्रॉसिंग के बीच गौरा गांव के पास घटना हुई है लड़कियो का कहना है की हमारे पापा ने हम दोनों को चलती ट्रेन से फेक दिया था ।