सीतापुर-अनूप पांडेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद के सीतापुर के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपने तीन बच्चों सहित खुद जहर खाल लिया. चारों को गंभीर हालत में पति ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई।
आप को बताते चले सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के घूरामऊ में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, महिला और उसका बड़ा बेटा जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
बच्चों के साथ महिला ने खाया जहर
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घूरामऊ निवासी मनोज की 35 वर्षीय पत्नी नीतू कश्यप अज्ञात कारणों के चलते अपने तीन बच्चों नितिन (10) शुभ (6) और लवली (5) के साथ जहर खा लिया। बाहर से घर लौटे मनोज ने पत्नी सहित बच्चों को तड़पते देखा तो उसने आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मनोज की 6 वर्षीय लड़की शुभ और 5 वर्षीय लवली की मौत हो गई. वहीं, नीतू और नितिन की गंभीर हालत बनी हुई है. चिकित्सकों ने नितिन और नीतू की हालत में कोई सुधार न होते देख ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।
सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के घूरामऊ बगंला निवासी एक महिला अपने तीन बच्चों सहित जहर खा लिया। घटना देर शाम की बताई जा रही है. गंभीर हालत में महिला के पति द्वारा चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो बच्चियों की मौत हो गई. वहीं महिला और उसके बड़े बेटे का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. चिकित्सकों द्वारा उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. अभी जहर खाने के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है।