सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आलम अंसारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर इलसिया का निवासी मोइन s/o जमील अहमद जो ई रिक्शा चलता है उसे आज जिला अस्पताल के पास दो व्यक्ति मीले जो कहने लगे कि मुझे श्याम नाथ रेलवे क्रासिंग के आगे छोड़ दो ई रिक्शा चालक दोनो व्यकितयों को बैठा कर चल दिया जैसे ही रेलवे क्रासिंग पार हुआ एक व्यक्ति ने उसकी गर्दन पर बांका और दूसरा व्यक्ति असलहा निकल कर लगा दिया और उससे पैसे व मोबाइल छीनने लगे और जब रिक्शा चालक इसका विरोध करने लगा तो उसके सिर पर असलहा की बट्ट से हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गया रिक्सा को गड्ढे में ठिकेल दिया 1200 सौ रूपये और मोबाईल लेकर फरार हो गये पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर सूचना पुलिस को दे दी गयी है