सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राहुल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सकरन अमीर मोहम्मद (कल्लू कपड़ा वाले) पुत्र खलील मोहम्मद उम्र लगभग 56 वर्ष ग्राम धर्मपुर महाराज नगर थाना तालगांव अपने घर से सुबह 9:00 बजे बिसवां के लिए जा रहे थे तभी महाराज नगर पुल पर प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर आसाराम उम्र लगभग 50 वर्ष न्यामू पुर निवासी अपने विद्यालय के लिए साथ में ही गाड़ी पर बिसवा जा रहे थे तभी सामने से ओवरलोड मौरंग लदी ट्रक तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर इनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया जिससे अमीर मोहम्मद की कमर पर ट्रक का पहिया चल गया सिर में भी अत्यधिक चोट लगी इनके साथ में आसाराम टीचर को भी काफी चोट आई सूचना पाते ही सकरन थाना अध्यक्ष नोवेंद्र सिंह सिरोही फोर्स के साथ थानाध्यक्ष मानपुर तथा थाना अध्यक्ष तालगांव 100 नंबर बिसवा पुलिस मौके पर पहुंचे ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया तथा ट्रक और मोटरसाइकिल थाना मानपुर अपने कब्जे में ले लिया आसाराम जी को 100 नंबर गाड़ी तुरंत बिसवा ले गई जहां से बिसवा प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने आसाराम जी को सीतापुर रेफर कर दिया आमिर मोहम्मद के घर वालों ने अपनी निजी गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवा ले गए जहां से उनको सीधे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ट्रामा सेंटर पहुंचकर अस्पताल में ही उनकी मृत्यु हो गई जिसके बाद उनका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को घर लाया गया ।