28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

सीतापुर’ योगी जी के राम राज्य में आर,०टी० ओ० की लूटखसोट जारी।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव योगी जी के राज्य में सीतापुर आर टी ओ की खुले आम लूट जारी है।
हरगाँव थाना के अन्तर्गत मुख्य मार्ग पर थाना गेट के सामने सीतापुर आर टी ओ द्वारा एक भूसी भरे ट्रक से खुले आम अपने सिपाहियों के माध्यम से जमकर लूट की जा रही है।

दिन दहाड़े ट्रक ट्रावरों से लूट किया जारहा है ये बिषयजनचर्चा के अनुसार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के सिपाहियों ने सक्षम अधिकारी A.R.T.O.की मौजूदगी में भूसी भरी टृक से भारी मोटी रकम (लगभग 13 हजार रुपये) वसूल की है ।
जन चर्चा के अनुसार प्रत्येक पक्ष / सप्ताह मे आर टी ओ सीतापुर अपने चुनिन्दा लोगों के साथ क्षेत्र में आकर अपनी जेब भर कर वापस चले जाते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें