28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

सीतापुर योगी सरकार के निर्देशों को नजर अंदाज कर रहे विधुत विभाग के अधिकारी ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां योगी सरकार के निर्देशों को नजर अंदाज कर रहे विधुत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी योगी सरकार के निर्देशो का कोई असर नही होता पिसावां पॉवर हाउस के अधिकारियों व कर्मचारियों पर सरकार ने ग्रमीण क्षेत्रो में 18 घण्टे बिजली देने का जो वादा किया था जबकि ग्रमीणों को मुश्किल से 8 घण्टे या 10 घण्टे बिजली सप्लाई दी जा रही वह भी सैकड़ो बार ट्रिप करके जब भी पॉवर हाउस का सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क किया जाता अक्सर बंद मिलता है पिसावां के नेरी मार्ग पर लगभग 15 दिन से बिजली का हाई लो बोल्टेज हो रहा जिसकी सूचना कई बार दी गई उसके बाबजूद कोई कर्मचारी देखने नही आया सलमान खान,मुस्तकीम,सुरेश गुप्ता,राजीव गुप्ता,उष्मन,अल्ली,आदि लोगो ने बताया कई महीने से डाकघर के सामने लगा एक बिजली पोल नीचे से टूटा हुआ है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी जानकारी जई नीरज वर्मा को दी गयी थी पोल तो आ गया लेकिन अभी तक लगवाया नही गया है विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है हाई लो बोल्टेज से कूलर,पंखा, टीवी,फ्रिज,अक्सर खराब हो रहे है जिसके चलते कस्वाबसियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें