सीतापुर/अनूप पांडेय,स्याम गुप्ता/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर मेंभारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन को राष्ट्रीय लोक दल समर्थन देने के लिऐ सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता के साथ उपस्थित हुये लेकिन विकास खंड कसमन्डा पहुंचे पर यह पता चला कि जिला प्रशासन ने किसानों की बात कहने वाले लोगों को नजर बन्द कर लिया गया है इसकी राष्ट्रीय लोक दल सीतापुर द्धारा घोर निन्दा करता है औरकिसान संगठन के साथ मिलकर हर लड़ाई में साथ है अगर किसान भाईयों द्धारा जो मांग किया जा रहा है राष्ट्रीय लोक दल उसका समर्थन करता है और किसान बिल वापस लेने की मांग करता है और बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार मिक्षा ने कहा नि अगर बिल वापस न लिया गया तो राष्ट्रीय लोक दल किसान संगठन के साथ मिलकर हर लड़ाई में राष्ट्रीय लोक दल सीतापुर साथ में रहेगा जिला अध्यक्ष प्रबीन कुमार सिंह के साथ
पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण
राजकुमार मिक्षा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ,श्रीराम,ग्यान बाबू,सीमा मिश्रा सचिव तराई क्षेत्र राष्ट्रीय लोक दल,मो उमर,अनूप पाण्डे जिला मिडिया प्रभारी राष्ट्रीय लोक दल सीतापुर,श्याम गुप्ता
और बहुत कार्यकर्ता और पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।