सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पिसावां थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर निवासी राजू पुत्र हरिलाल उम्र 20 वर्ष की चाचा ने बल्लम से की हत्या प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीलाल व हीरालाल के बीच मकान की जमीन के बंटवारे को लेकर 4 दिन पूर्व प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें पुलिस वा क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जमीन की नाप कर दी गई थी आज उसी बात को लेकर दोबारा कहासुनी हो गई जिसमें चाचा हीरालाल पत्नी कुसुमा पुत्री माला व लड़का राजकुमार बल्लम लाठी डंडे लेकर आ गए और अंधाधुंध लाठियां बरसाई जिससे राजू की गर्दन और पेट में तीन बल्लम लगने से मौके पर ही मौत हो गई
हरी लाल पुत्र केसरी मनीष पुत्र कालीचरण देश रानी पत्नी कालीचरण को चोट गंभीर चोटे आई जिसको जिनको मिश्रित सी सीएससी मेभर्ती कराया गया हरिलाल ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दे दी है मौके पर पहुंचे सीओ मिश्रीख थानाध्यक्ष पिसावां ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है जबकि राजू की शादी 1 वर्ष पूर्व सिधौली के पास एक गांव से हुई थी राजू तीन भाई थे सबसे बड़ा राजू नरेंद्र बुबु थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आरोपियों की तलाश जारी है