सीतापुर- अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना कोतवाली लहरपुर क्षेत्र में पूर्व सपा नगर अध्यक्ष मेराज महबूब का छोटे भाई पर गोली मार कर उतारा मौत के घाट आरोपी नद दिल्ली से अपहरण करके 3 दिन पूर्व लाया था लहरपुर 3 दिनों से परिजन को फोन से आरोपी दे रहे थे धमकी रूपये देदो वरना जान से आप के भाई को उतार दूँगा मौत के घाट परिजनों ने पुलिस को भी दी थी सूचना पैसे के लेन देन को लेकर हुवा मर्डर । घटना में सिराज महबूब 30 वर्षीय पुत्र महबूब अली निवासी चिक्की टोला लहरपुर को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दियापुलिस बल मौके पर मौजूद आरोपी ने आलाकत्ल के साथ कोतवाली में किया सरेंडर कोतवाली क्षेत्र लहरपुर सेखूपुर का मामला.