28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

सीतापुर रेउसा का दंगल कुश्ती बना राजनीतिक अखाड़ा ,दंगल के नाम की जारही कालीकमाई।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रेउसा का दंगल कुश्ती बना राजनीतिक अखाड़ा।दंगल के नाम की जारही कालीकमाई।
रेउसा(सीतापुर)स्थानीय कस्बा रेउसा में तीन दिवसीय दंगल कुश्ती का आयोजन31जनवरी से बिसवा रोड़ पर हाजी के भट्ठा मैदान में किया जारहा है।जिसका उद्घाटन बाराबंकी के एम एल सी राजेश यादव जी तथा बिसवा के पूर्व प्रतियासी अफजल कौशल सिद्दीकी व स्थानीय सपा के जिला लोहिया अध्य्क्ष रिजवान अहमद के दलबल के साथ किया। गया।जंहा नवयुवको में एक तरफ दंगल कुश्ती का आनंद लेकर कुस्तीधरयो का उत्साह वर्धन कर स्थानीय पूर्व विधायक की करीबी मुंह लगे लोगों में तारीफ की जारही थी। वही दूसरी तरफ स्थानीय चौराहे से लेकर दंगल स्थान पर प्रत्यक्ष दर्शियों के आपस मे कुछ लोग सुगबगाहट भी करते नजर आये।कि सपा के लोग अक्सर इसी तरह के कार्यक्रम करके सभी वर्ग के लोगो को रंगारग कार्यक्रम में सासंक्रातिक का नाम देकर भीड़ एकत्रित कर सिर्फ सिर्फ राजनीतिक अखाड़ा बनाते है।लोगो मे चर्चा की जारही कि समाजवादी के लोग अभी से अनेको प्रकार के लाली पॉप दिखा कर जनता की गणेश परिक्रमा करना शुरू कर दी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें