सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/Noi-
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रेउसा गुरुवार की सुबह से लेकर दोपहर तक एकही थाना के निवासियों की थाना रेउसा/थानगांव इलाके में सड़क हादसे में तीन लोग जख्मी हो गये।सभी जख्मियों को एम्बुलेंस108के ई एमटी अवनीश सिंह/पाइलेट जमील द्वारा नजदीकी सी एच सी केंद्र लाया गया जहां पर एक को नाजुक हालत में जिलामुख्यालय रेफर कर दिया गया।
बताते चले थाना रेउसा के ग्राम बम्भनावां निवासी सुफियांन पुत्र सरकार किसी काम से सायकिल से रेउसा आरहा था सुफियान जैसे ही गांव से तंबौर/रेउसा की रोड़ पर पहुंचा ही था कि अचानक रेउसा से तंबौर जा रही बेकाबू अज्ञात वाहन ने जिन्द बाबा के निकट जोरदार टक्कर मारदी जिससे सुफियान 16 पुत्र सरकार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।
उधर रेउसा ग्राम के भिठौली निवासी छननू भी किसी भारी अज्ञात वाहन से जख्मी हो गया।
दोनो टक्कर मारने वाले वाहन मौके से भागने में सफल रहे।रेउसा के सेवता निवासी पैकरमा पुत्र बंसीलाल सायकिल से थाना थानगांव क्षेत्र में दवा लेने जा रहे थे अचानक थाना थानगांव के प्रथम गेट पर अचानक सामने पड़े गड्डे में अनियंत्रित होकर सायकिल पलट गई। जिससे पैकरमा 55 पुत्र बंसीलाल गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।दो लोगो का इलाज तो निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेउसा में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई तो वही गम्भीर रूप से घायल पैकरमा को जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया गया।एक अन्य दुर्घटना में रेउसा के जमौली निवासी रजनीकांत तिवारी 30 पुत्र रामनरेश तिवारी अपने साले विनीत पांडे के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर गांव से आज ही संपन्न हुई श्री विष्णु महायज्ञ की मूर्ति विसर्जन यात्रा में काशीपुर -मल्लापुर मूर्तियों को विसर्जित करवाने जा रहे थे।कि एकाएक थाना तंबौर क्षेत्र के अजयपुर के निकट किसी अज्ञात वाहन से ठोकर हो गई।जिससे दोनों लोग जख्मी हो गए।