28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

सीतापुर” विकास खण्ड मछरेहटा भ्रष्ठाचार के आकण्ठ में डूबा जमकर हुआ बन्दर बाट !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मछरेहटा विकास खण्ड में बिना कार्यो का हुआ भुक्तान ।सोलर पैनलों व् स्ट्रीट लाइट में लाखो रूपये निकाले. आर सी रोड के नाम पर लाखो की गई ठगी बिना कार्य किये
कार्यो का हुआ भुगतान ।

जहाँ केंद्र सरकार तथा यू पी सरकार करोङो रुपया पानी की तरह बहाकर अपना प्रदेश सुधारना चाहते वही के कुछ भ्रष्ठ कर्मचारियों की मिली भगत से घोटाला करते आरहे है उसी देश के प्रदेश में सीतापुर जनपद के मछरेहटा विकास खण्ड के ग्राम पंचाय मिर्जापुर व् मछरेहटा ग्राम पंचायत में सूबे के मुखिया के मंसूबे पे पानी फेर रहे है इस मामले में उच्चाधिकारी ने संज्ञान लिया विकास खण्ड से जुड़ा हुआ ग्राम पँचायत मछरेहटा नगर में जिलास्तरीय गठित कर स्थलीय जाँच करायी गई जिसमे घोर बित्तीय अनियमताओ का खुलासा हुआ . सेक्रेटरी व् प्रधान ने सरकारी धन का खुलेआम बंदरबाँट किया है । जिसमे ग्राम पंचयत में कराये गये मनरेगा ,स्वच्छ भारत मिशन वित्तीय वर्ष 2016/17 में ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ ग्रामीणों ने जन सुचना सहित कई सिकायती पत्र को दिया

उक्त प्रकरण पर बित्तीय अनियमत्ताओ में लिप्त ग्राम पंचायत अधिकारी व् प्रधान पर कार्यवाही हो सके और जिसकी फाइल जिला अधिकारी को सौपी गई है जिससे यह सिद्ध होता है जो अपराधिक कृत्य में सामिल होकर बन्दरबाँट किया है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें