28 C
Lucknow
Wednesday, October 16, 2024

सीतापुर वैगनार कार ने  चार लोगो को कुचला !

 रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा

यूपी के सीतापुर  थाना सदरपुर क्षेत्र के ग्राम सोसा बनबीरपुर एक व्यक्ति ने नशे की हालत में वेगनर चलाकर ने चार लोगों को रोदा जिसमे दो लोगों की मौके पे मत्यु हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है सोसा निवासी दिनेश कुमार पुत्र रामपाल काल वेगनर गाड़ी से नसे की हालत में घर के लिए आ रहे थे .तभी गांव के निवासी लल्लू पुत्र रामसुध उम्र 55 , रुकना पत्नी प्यारेलाल उम्र 65 वर्ष संध्या , जगदेई पत्नी लल्लू ये चार लोग 6 बजे अपने घर के पास अलाव ताप रहे ।  अचानक गाड़ी  अनियंत्रित हो कर इन सभी को कुचल कर आगे दीवार में टकराई  परिजनों ने  तुरंत मरखापुर प्रवेट अस्पताल ले गए लल्लू ने दम तोड़ दीया और रुकना को बिसवां सरकारी अस्पताल ले जाया गया उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया
 सूचना पाकर पुलिस मौके पे  पुलिस ने पी एम के लिए भेजा दोनों डेडबॉडी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें