28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

सीतापुर व्यापारी से फिरौती ने मिलने पर घर के परिसर में रखा बम पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार।

Anchor- जिले में बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी को धमकाने के बाद एक घर में बम रख दिया। फोन पर धमकाने वालों से बम की सूचना मिलते ही व्यवसायी परिजनों के साथ उसी मोहल्ले स्थित अपने दूसरे मकान में पहुंचा। काली पॉलीथिन में टेप से लिपटा बम देख सभी दहशत में आ गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी। वहीं, अधिकारियों ने आसपास के घरों को खाली करा दिया।
लखनऊ से बम निरोधक दस्ता रवाना हो चुका है। खास बात यह भी है कि आज रेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिंहा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए जिले में मौजूद हैं। आशंका लगाई जा रही है कि कहीं किसी तरह का कोई हंगामा न हो, इसलिए मौके पर पल-पल की निगरानी रखी जा रही है।
ये है पूरा मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां स्थित मोहल्ला बेहटी निवासी सराफा व्यवसायी लाला रामलाल के मुताबिक, बुधवार करीब सात बजे अज्ञात नंबर से मोबाइल पर कॉल आई। जिसमें धमकाते हुए 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। धमकाने वाले ने कहा कि अगर रकम नहीं दिए तो बम से उड़ा देंगा। फिरौती मांगने वाले ने कहा कि इसी मोहल्ले के तुम्हारे पुराने घर में बम रखवा दिया है। व्यवसायी ने बताया कि फौरन भागते हुए परिजनों समेत पुराने मकान पहुंचे। वहां परिसर में काली पॉलीथिन के अंदर सर्किट लगा और टेप से लिपटा हुआ बम पाया। यह देखकर व्यवसायी और उसके परिजन दहशत में आ गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसडीएम, सीओ, एसओजी टीम मौके पर पहुंची।
वहीं अधिकारियों ने आसपास के घरों को खाली करा दिया है। दूर से निगरानी की जा रही है। लखनऊ से बम निरोधक दस्ता ने । वही सीतापुर पुलिस ने फिरौती मागने वाले अपराधियों को किया गिरफ्तार ।

बाईट-

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें