28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

सीतापुर शहर में नजूल की जमीनों पर हो रहे हैं अवैध कब्जे, बिना नक्शा पास कराये बनाई जा रही हैं, व्यवसायिक बिल्डिंगें ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर शहर में नजूल की जमीनों पर बिना नक्शा पास कराये बनाई जा रही है, व्यवसायिक बिल्डिंगें, जिला प्रशासन मौन बना हुआ है।
जिसका जीता जागता सबूत सीतापुर सिटी मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला हैं।बताते चले कि कुछ दिन पूर्व शहर के गुरुद्वारा रोड पर नजूल की जमीन पर करोड़ो रूपये कीमत की अवैध दुकानों का निर्माण कराया गया है, परन्तु जिला प्रशासन ने कोई ठोस कार्यवाही नही की अवैध निर्माण रोकने के लिए,कुछ दिन कार्य रुका परन्तु फिर बिल्डिंग बनना शुरू हो गयी।
दूसरा अवैध निर्माण ग्रिकगंज चौराहे पर सरदार पान वाले के निकट नजूल की भूमि पर हो रहा है।सीतापुर शहर के एक बड़े व्यवसायी द्वारा बिना नक्शा पास कराये नजूल की भूमि पर दुकानों का अवैध निर्माण कराया जा रहा है, सूत्रों के अनुसार इस अवैध निर्माण में भी सीतापुर शहर के कुछ सफेदपोश नेताओ एवं जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों का हाथ होना बताया जा रहा है।इस बात में सत्यता इसलिए भी नज़र आ रही हैं क्योंकि, सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर के आदेश पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था,परन्तु अगले 24 घंटे के बाद पुनः निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया।रातोरात निर्माण कार्य कराया जा रहा है, परन्तु जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही हैं, आखिर जिला प्रशासन के अधिकारी मूक दर्शक क्यों बने हुए है, यह एक प्रश्न बना हुआ है।सूत्रों के अनुसार उक्त अवैध निर्माण कराने वाले व्यवसायी की मुख्य बाजार में भी अन्य दुकाने बनी हुई हैं।उक्त व्यवसायी को कुछ सफेदपोश नेताओ और जिला प्रशासन के अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त हैं।मज़ेदार बात यह भी है, कि, इसी अवैध निर्माण की वजह से सीतापुर शहर के सिटी मजिस्ट्रेट पर उन्ही के घर पर जान लेवा हमला हुआ और उसी अधिकारी द्वारा इस अवैधनिर्माण की स्वीकृति दी गयी हैं, तथा पूरा सहयोग किया जा रहा है, इस अवैध निर्माण में।आखिर वो कौन सफेद पोश नेता और अधिकारी हैं, जिनकी वजह से सारे नियमो को ताक पर रखकर नजूल की जमीनों पर अवैध तरीके से व्यवसायिक निर्माण कराये जा रहे है।इसका खुलासा जल्द ही न्यूज़ वन इंडिया पर प्रकाशित किया जाएगा।तथा नजूल की जमीनों पर हो रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण से सम्बंधित सभी दस्तावेजो एवं सबूतों को इकट्ठा करके अतिशीघ्र ही न्यूज़ वन इंडिया पर प्रकाशित किया जाएगा,तथा दूध का दूध पानी का पानी किया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें