28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

सीतापुर ” शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने ट्रेक्टर सहित धर दबोचा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पुलिस अधीक्षक महोदय सीतापुर के आदेश निर्देश पर चलाये गये वाहन चैकिंग/संदिग्ध अपराधी अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) व क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सीतापुर के कुशल निर्देशन में मैं उ0नि0 अरविन्द कुमार पाण्डेय मय उ0नि0 अजय कुमार सिंह, का0 राहुल कुमार , का0 आकाश कुमार के तलाश वांछित अभियुक्त व देखरेख इलाका क्षेत्र मुंशीगंज चौराहे में मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की कुछ लोग जो वाहन चोरी करते है और अवैध रुप से बेचने का काम करते है महोली की तरफ से रसूलपुर क्रासिंग की तरफ से गोला की तरफ जाने वाले है इस सूचना पर विश्वास करके जरिये आरटी सैट अंकुश 5 के आरक्षीगण सन्तकुमार यादव व का0 रामनरेश रावत अपनी अपनी मोटरसाइकिल से आ गये करीब 40 मिनट बाद बम्भौरा बडा़गांव की तरफ से ट्रेक्टर की आवाज सुनायी दी थोड़ नजदीक आने पर हम पुलिस वालों ने रोशनी चैंकिग का इशारा करके ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया तो अचानक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक व उस पर बैठे लोग हडबड़ा गये और उतर कर भागने का प्रयास करने लगे यह देखकर एक बार की दबिश देकर मौके पर समय करीब 12.30 बजे 03 व्यक्तियो को ट्रैक्टर पर ही पकड़ लिया गया परन्तु 02 लोग अंधेरे व झाडि़यों का फायदा उठाकर भाग गये । पकडे गये व्यक्तियो के कब्जे से एक अदद चोरी का ट्रैक्टर चेसिस न0 T05-326071 व इंजन न0 E3289015 संबन्धित मु0अ0सं0 755/18 व एक अदद देशी तमंचा संबन्धित मु0अ0स0 769/18 धारा 25(1बी) आर्म्स एक्ट बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
*नाम पता अभियुक्तगण-* 1. लवकुश पाण्डेय पुत्र शिव शर्मा पाण्डेय नि0 सनगवां थाना नीमगांव जनपद खीरी
2. मनीष मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा नि0 मुरई ताजपुर थाना मितौली जनपद खीरी
3. सुभाष मिश्रा पुत्र प्रेम प्रकाश नि0 रामनगर कालोनी थाना सदर जनपद खीरी
*फरार अभियुक्तो के नाम पता*
1.राहुल पाण्डेय पुत्र रामपाल पाण्डेय निवासी मैनहन थाना मितौली जनपद खीरी हाल पता मुशीगंज पानी की टंकी के पास थाना कोतवाली नगर
2.शिवम उर्फ श्रवण पुत्र अज्ञात निवासी सरकारी आवास पी0ए0सी0 कालोनी सीतापुर थाना कोतवाली नगर
बरामदगी-
• ट्रैक्टर चेसिस न0 T05-326071 व इंजन न0 E3289015 संबन्धित मु0अ0सं0 755/18
• एक अदद देशी तमंचा संबन्धित मु0अ0स0 769/18 धारा 25(1बी) आर्म्स एक्ट
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली नगर सीतापुर
2.उ0नि0 श्री अजय सिंह थाना कोतवाली नगर सीतापुर
3.का0 राहुल थाना कोतवाली नगर सीतापुर
4.का0 आकाश कुमार थाना कोतवाली नगर सीतापुर
5.का0 सन्त कुमार थाना कोतवाली नगर सीतापुर
6.का0 रामनरेश रावत थाना कोतवाली नगर सीतापुर

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें