28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

सीतापुर ,शिक्षण संस्थान की आड मे धर्म परिवर्तन का धंधा !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय
घटना  बी ऍन एस डी  विद्यालय  बिसवां की है ,जहाँ  24/09/017 को लगभग 10 बजे मास्टर अभय सागर पुत्र  विजय प्रताप शास्त्री निवासी सरावरी टोला ने एक ईशा मसीह की प्रार्थना सभा का आयोजन किया था,अवनीश वर्मा पुत्र राजेश वर्मा निवासी बेल्झरिया का आरोप है जिसमें सैकड़ों हिंदू,महिलायें व बच्चे व बुज़ुर्ग आये थे।प्रार्थना की आड़ में मास्टरअभय सागर व प्राचार्य फ्रान्सिसगिल लोगों को धर्म परिवर्तन करानेे कि कोशिस कर रही थी।और लोगों को नौकरी पैसा आदि का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का लोगों पर दबाव बनारहे थे।अवनीश वर्मा ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि ईशा मसीह की सामूहिक प्रार्थना में आप सादर आमंत्रित है । जब मिडिया टीम  विद्यालय  पहुंचा तो देखा कि सैकड़ो हिन्दू महिलाये व बच्चे बूड़े प्रार्थना मै मोजूद थे और अध्यापक  अभय सागर व फ्रैन्सिस गिल लोगों को ईशा मसीह का लाकेट बाँट रहें थे और लोगों से कह रहें थे की मै आप को नौकरी और पैसा दिलवाऊगा आप अपना धर्म परिवर्तन करके ईशा मसीह के बताये हुए रास्ते पे चलो और जब उन्होंने मिडिया टीम अलग अलग जगह पर प्रार्थना का संचार कराने तथा लोंगो को बुलाने को कहा तो  इसकी सूचना विश्वहिन्दू परिषद जिला मंत्री लालजी रस्तोगी व नगर संयोजक बजरंगदल मोहित सिंग को मोबाईल के जरिये सूचना दी सूचना मिलते ही विश्वहिन्दू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंचे जहां ये खेल यह चल  रहा था,कर्याकर्ताओं ने देखा कि आरोपी अध्यापक अभय सागर व फ्रान्सिसगिल हिंदू समाज के लोगों को धर्म परिवर्तन के लिये प्रेरित कर रहे हैं,कर्याकर्ताओ ने आरोपी अध्यापक अभय सागर को पकड़ कर कोतवाली बिसवां लाये और आरोपी अभय सागर व फ्रसिसगिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की माँग की,पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी अभय सागर व फ्रन्सिसगिल के खिलाफ धारा 295A,व 120B IPC के तहत मुकद्दमा पंजिक्रत कर लिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें