सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़
सीतापुर में लहरपुर विकासखंड के निबौरी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है वही यूपी के मुखिया शिक्षा को लेकर बड़े -बड़े दावे करते है तस्वीर कुछ और ही बया कर रही है यहां पर 4 टीचर नियुक्त है और 9:00 बजे का समय निर्धारित है मगर प्राथमिक विद्यालय निबौरी में 9 बजे के बाद आते है अध्यापक जब की बच्चे समय से 9 बजे आ जाते हैं और टीचर का इन्तजार करते है विद्यालय में अध्यापक के आने का कोई समय निर्धारित नही है और उन्हीं बच्चों के द्वारा विद्यालय में साफ़ सफाई व झाड़ू लगवाया जाता है और मध्य भोजन जो की सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालय में बच्चो को एम डी एम बंधा हुवा है मगर 1 महीना हो चुका है बच्चों को एम डी एम का भोजन नही दिया गया वही बच्चों ने बताया सोया विन की सब्जी में कीड़े निकलते ते थे । तो हम लोग भोजन करना बन्द कर दिया है वही क्षात्रों से पूछा गया भारत देश का कौन है प्रधान मंत्री तो कक्षा 5 के क्षात्र ने नही बता पाया कौन है देश का प्रधान मंत्री तो कैसी होती है पढाई जिन्हें बच्चों को नही मालूम देश का प्रधान मंत्री है कौन । क्या बच्चों का भविष्य इस प्रकार सुधरेगा बच्चों के भविष्य के साथ खुलेआम लापरवाही हो रही है शिकायत पे जब मिडिया कवरेज करने पहुची तो पत्रकार से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कैमरा बन्द करने को कहा है अब सवाल ये उठता है क्या बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षा विभाग ऐसे ही खिलवाड़ करेगा