सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना तालगांव क्षेत्र के एक घर में संदिग्ध अवस्था में 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से अफरा तफरी मच गई. चीख पुकार सुनकर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.हर्ररायपुर गांव निवासी कल्लू के 30 वर्षीय पुत्र हेमनाथ का शव घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में पडा मिला. इसके बाद से परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने परिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली है. थाना तालगांव के कोतवाल योगेश साह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता हो पायेगा. प्रारंभिक दौर में हम ग्रामीणों जांच पड़ताल जारी है ।