सीतापुर -अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में गैस सिलेंडर फटने से 6 घायल लाखो का सामन सहित घर जलकर राख सकरन थाना क्षेत्र अन्तर्गत खाना बनाते समय गैस सिंलेंडर फट जाने से घर से पड़ोस के घर में भी आग लग गयी जिसमें 6 लोग घायल हो गये लाखों का सामान जलकर राख हो गया जानकारी के अनुशार सकरन थाना क्षेत्र के बेलवा बसहिया गांव निवासी रामकिशुन की पत्नी फूलकुमारी सोमवार की दोपहर करीब दो बजे घर मे गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी तभी अचानक छोटा गैस सिलेंडर फट गया जिससे रामकिशुन 45 वर्षीय पुत्र जगमोहन फूलकुमारी 44 वर्षीय पत्नी रामकिशुन सुआलली 15 वर्ष पुत्री रामकिशुन मुस्कान 11 वर्ष पुत्री रामकिशुन आदि गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा गैस सिलेंडर से निकली आग से सारा घर जलकर राख हो गया ग्रामीणों द्वारा काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका दूसरी तरफ आग से घायल लोगों को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांडा लेकर गये जहां हालत गम्भीर होने की वजह से डाक्टरों ने उन्हे जिलास्पताल भेज दिया है जिला अस्पताल में जले हुए लोगो का इलाज जारी है