सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा /NOi-
उत्तरप्रदेश जम्पद सीतापुर के थाना सदरपुर क्षेत्र मेंगौकसी करते समय तीन लोग गिरफ्तार।थाना सदरपुर के थाना अन्तर्गत ग्राम रण्ड लच्छीपुर एसो सूर्यबली पाण्डेय व् स्टाप ने इसरार पत्र जिलेदार अतीक पुत्र मजीद मनोरथ पुत्र रूपन को किया गिरफ्तार ।मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर घर पर छापे मारी पुलिस के द्वारा की गई तभी तीनो को करीब 50 किलो गौमांस व धारदार औजार समेत तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।