28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

सीतापुर” सदरपुर मार्ग बिसवाँ शुगर फैक्ट्री जाते समय अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटा

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित गन्ना क्रय केंद्र गंगेला से एक ट्रक गन्ना लेकर बिसवाँ शुगर फैक्ट्री को जाते समय अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया है । चालक चलती ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा ।
बिसवां सदरपुर मार्ग पर यह ट्रक जैसे ही रमुआपुर बाजार के पास पहुचा तभी सड़क के दोनों किनारे कटे व पर्याप्त नीचे होने के कारण वह अनियंत्रित हो गया और वहीं पर पलट गया। ट्रक ड्राइवर हरिनाम ने बताया कि ट्रक को नियन्त्रण में करने के प्रयास के बावजूद उसकी कोशिश नाकाम रही ।
बताते चलें कि इस घटना स्थल से थोड़ी दूर पर ही इण्टर कालेज व डिग्री कालेज बना हुआ है ,जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों विद्यार्थी इसी मार्ग पर पढ़ने के लिए गुजरते रहते हैं।इसके अलावा घटना स्थल क्षेत्र की प्रमुख बाजार वाला भी स्थान है जहाँ पर बाजार के समय पूरे क्षेत्र से सैकड़ों लोगों का जमावड़ा होता है। ईश्वर का अनुग्रह रहा कि आज कोई अनहोनी नहीं हुई। गड्ढों वाली इस सड़क को यदि समय रहते सही नहीं करवाया गया तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ड्राइवर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रक बिसवाँ निवासी गुड्डू का है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें