सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश पाण्डेय/NOi-
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव केन्द्र व प्रदेश सरकार के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उडा रहा है । जहा सुबेके मुखिया योगी आदित्य नाथ व् प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी लगातार प्रयास में जुटे हुए है वही स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक खुद ही स्वच्छ भारत मिशन पे कालिक पोत रहे है चिकत्सक के कक्ष के आगे से गये जीने में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है । जीने में जगह – जगह पान का पीक पडा हुआ है कूड़े के ढेर लगे हुये हैं । जिम्मेदार लोग मौन हैं
स्वास्थ्य केन्द्र के जीने पर जगह जगह पडे कूडा के ढेर व व्याप्त गन्दगी के दुर्गन्ध से मरीज व उनके तामीर दार परेशान हैं । यदि स्वास्थ्य केन्द्र के जिम्मेदारों ने साफ सफाई की ओर शीध्र ध्यान नहीं दिया तो आने वाले गर्मी के मौसम में भयंकर बीमारी जन्म ले सकती है।
सजग समाज सेवियों /प्रहरियों ने स्वास्थ्य केन्द्र के जिम्मेदार लोगों से स्वास्थ्य केन्द्र में समुचित साफ सफाई की व्यवस्था बनाये रखने का अनुरोध किया है।
.