सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर में 2 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले में विशेष संचारी रोग माह का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी सी.एम.ओ डॉ आरके नैय्यर ने शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को दी है। सीएमओ ने बताया कि संचारी रोग से बचाव ही इसका सबसे सरल उपाय है। उन्होंने कहा कि बरसात शुरू होने के पांच माह बात तक फाइलेरिया, मलेरिया, डेंगू, जेई आदि संचारी रोगों के फैलने की संभावना अधिक रहती है। इससे बचने के लिए अपने घर के कूलर का पानी हर रोज बदलें, फ्रिज में एकत्रित होने वाले पानी को बाहर निकाल कर फ्रिज को साफ़ रखे, घर के आसपास जलभराव न होने दें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर जलभराव हो उन स्थानों पर सम्भव हो तो थोड़ा केरोसिन आयल अथवा मोबिल आयल डाल दें। जिससे मच्छरों का लार्वा नष्ट हो जाएगा और इन बीमारियों के फैलने की संभावना कम हो जाएगी। उन्होंने बताया कि डेंगू के मच्छरों के काटने से बचे । सबसे अधिक खतरा शाम के चार से छह बजे के बीच होता है। इस समय फुल कपड़े पहने व खुले हुए अंग पर मच्छरों से बचाव की क्रीम व जेल का इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि इस विशेष संचारी माह के तहत दो जुलाई को जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग की 21 टीमें जिले भर में पब्लिक को जागरूक करना होगा जिससे बच्चे बीमार न हो पाये इसपे पूरी टीम काम करेंगी। वहीं घर -घर जाकर कूलर व फ्रिज का भी निरीक्षण करेंगी। जिस किसी के फ्रिज व कूलर में भरे हुए पानी मे लार्वा पाया गया उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिसमें उसे सजा भी हो सकती है या जुर्माना । सीएमओ ने बताया कि यदि पहले से ही बचाव कर लिया जाए तो नब्बे प्रतिशत तक संचारी रोग फैलने की सम्भावना कम हो जाएगी। सीएमओ ने कहा कि इस रोग से सम्बंधित दवाइयां सीएचसी व पीएचसी पर उपलब्ध करा दी गयी हैं।