28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

सीतापुर स्वास्थ्य विभाग का बाढ़ राहत केंद्र राम भरोसे ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय

सीतापुर के सी एच सी रेउसा के अडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किशोरगंज बाढ़ राहत केंद्र है उसी केंद्र के कर्मचारी दबंगई पे उतारू है जब की ये बाढ़ राहत चौकी होने का बाउजूद भी इस पीएचसी पे दवा नही दी जाती मरीज दर- दर भटकने पे मजबूर है आज सुबह के 9 ,30 मिनट होगये थे मगर वहां पे न तो डॉक्टर था न ही फार्म सिस्ट 10 बजे के बाद आज जब स्कूल के बच्चे दवा लेने गये तो फार्मा सिस्ट ने दवा देने से साफ़ इंकार कर और तो और कहा जो करना हो कर लो दवा नही दी जाये गी राम भरोसे चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ केंद्र किशोरगंज ।
जब इस विषय में ए सी ऍम ओ से बात की गई तो उन्होंने सीएच सी रेउसा के अधीक्षक डॉ अनन्त मिश्रा से कहा तो अनन्त मिश्रा ने मौके पे जाकर जांच कर कार्यवाही करने को कहा है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें