28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

सीतापुर स्वास्थ्य विभाग नाकाम 59 लोगो की मौत, बोले क्षेत्री विधायक अब करेगे मुख्य मंत्री से शिकायत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर संक्रामक रोग का कहर लगातार जारी है सीतापुर स्वास्थ्य महकमा अपना पूर्णतया पल्ला झाड़ते नजर आ रहा है वहीं 59 लोगों की मौत हो जाने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है दो कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना,समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सीतापुर का दौरा रहा मृतक परिवारों की किसी ने नहीं ली सुध।

सीतापुर के गोंदलामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में संक्रामक रोग का लगातार अपना कहर बर पा रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर व जिलाधिकारी सीतापुर अभी तक इन पीड़ितों का हाल जानने मौके पर नहीं पहुंची हैं संक्रामक रोग अपना पांव पसारता ही जा रहा है 1 महीने में 59 लोगों की मौतें हो जाती हैं मगर जिले में दो -दो केबिनेट मंत्री व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आने के उपरांत भी इन पीड़ित परिवारों से या उनके विषय में कोई भी चर्चा नहीं की गई। ग्रामीणो का आरोप है की मलेरिया होने के कारण हम लोगों को डॉक्टर द्वारा उल्टा ट्रीटमेंट बताया गया पानी से पट्टी करके पूरे शरीर को धुलने के लिए कहा गया ऐसा तो बुखार में किया जाता है मगर डॉक्टर को यही नहीं पता चला कि मलेरिया है कि बुखार है जिससे कई लोगों की इस तरह से जाने भी जा चुकी हैं सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की इतनी मौतें हो जाने के बावजूद भी स्वास्थ्य महकमे पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।

जब इस विषय में क्षेत्र के बीजेपी विधायक रामकृष्ण भार्गव से मिडिया टीम ने वार्ता की तो उनका कहना है की मुझे इस बात से बहुत दुख है डॉक्टरों की ये खुलेआम लापरवाही है मैंने कई बार मुख्यचिक्तसा अधिकारी से कहा मगर किसी प्रकार कार्यवाही नही की गई और अब मुख्य मंत्री से शिकायत करूँगा की वहा के डॉक्टर बदल दिए जाय व् उनपे सख्त कार्य वाही हो।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें