सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बसेती गांव में दस घण्टे के अंदर हत्या और चोरी समेत हुई तीन वारदातों से ग्रामीण दहशत आगये । गांव का भ्रमण कर पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम आंटा पिसाने को लेकर हुए विवाद में भोले प्रसाद शुक्ला की कुबेरपुर निवासी प्रेम व बसेती निवासी रामकुमार, दीवानी, रंजीत व गंगाराम ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के पुत्र ध्रुव कुमार शुक्ला ने एफ आई आर दर्ज कराई वारदात के बाद गांव में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया था। वहीं पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने मौका जायजा ले कर अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। अभी इस वारदात की आग ठंढी भी नहीं हो पाई थी कि देर रात बेखौफ अज्ञात चोरों ने अजमल खां व शमीम खां के घरों को निशाना बनाकर नगदी व ज्वेलरी सहित करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। यही नहीं चोरी का विरोध करने पर अजमल की पुत्री शाहीन व अन्य दो बेटियों पर चोरों ने ईट से हमला कर दिया। जिसमें तीनों लड़कियां घायल हो गयी। इस वारदात में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष राय साहब द्विवेदी ने अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा करने का दावा किया है।