28 C
Lucknow
Sunday, September 15, 2024

सीतापुर हुआ दर्दनाक हादसा खड़े ट्रक में घुसी मैजिक 11 लोगो की मौत !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आलम अंसारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में एक दिल दहलादेने वाला हुआ हादसा शनिवार को हादसे में दो महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई। थाना पसगवां के उचौलिया चौकी इलाके में एक मैजिक गाड़ी खड़े ट्रक में घुस गई। बताया जा रहा है कि एक मैजिक शाहजहांपुर से सवारी लेकर सीतापुर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी नेशनल हाईवे पर उचौलिया के पास पहुंची तो वहां खड़े एक ट्रक में पीछे से भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, मैजिक में 17 लोग सवार थे। मैजिक काफी तेज थी। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें