28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

सीतापुर “11हजार विद्युत लाइन से सात बीघे गन्ना जलकर राख ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,योगेश शुक्ला/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में जगह जगह रास्तो और खेतो से होकर गुजरने वाले बिजली के जर्जर तार कहीं लोगो के लिए जानलेवा साबित होते है तो कहीं किसानो की फसल को जलाकरके खाक कर देते है ।मंगलवार को बिजली के करंट लगने से मछरेहटा कस्बे के निवासी आजाद पुत्र अब्दुल मजीद का लगभग सात बीघा गन्ना जलकर राख हो गया । बताते चले कि मछरेहटा पावर हाउस से ग्यारह हजार की लाइन बहोरनपुर की तरफ जाती है । पावर हाउस से लगभग दो सौ कदम की दूरी पर किसान के गन्ने का खेत जलता रहा लेकिन पावर हाउस के किसी कर्मचारी ने वहा जाना मुनासिब नही समझा । बड़ी मुश्किल से किसान दौड़ते हुए पावर हाउस पहुंचा तब जाकर लाइन काटी गई लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी ।लापरवाही का यह आलम है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद कई बार फोन मिलाने पर भी जे ई ने फोन उठाना लाजिमी नही समझा । गौरतलब है कि गांवो कस्बो और खेतो से होकर गुजरने वाले बिजली के तार बहुत पुराने और जर्जर हो चुके है जिनको बदलने की जरूरत विद्युत विभाग नही समझता है जब कोई बड़ी घटना होती है तो कागजी कार्रवाई करके लीपापोती हो जाती है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें