28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

सीतापुर” 13 वर्षीय बालक पर जान लेवा हमला करके बदमासो ने लूटे रुपया!

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर क्षेत्र में बदमाशों ने एक बालक को जानी हमला करके उससे लूट लिया बताया जा रहा है कि आरिफ पुत्र अनीश निवासी बसंतपुर जो कि दिनांक 15 जनवरी 2018 को आरिफ बाजार सब्जी बेचने के लिए गया था देर रात तक वापस ना आने पर उसके पिता ने उसकी तलाश करने के लिए लोगों से पूछताछ की और तलाश के लिए निकले तभी गांव के उत्तर सड़क पर साइकिल व बालक सड़क पर पड़ा दिखाई दिया उसके मुंह में कपड़ा वाला लकड़ी गूंजी थी और सर पर काफी चोट लगी हुई थी बालक बेहोश पढ़ा था उसके पिता तुरंत उसे उठाकर लखनऊ इलाज के लिए निकल पड़े लखनऊ हॉस्पिटल में उसे 10 दिन बाद होश आया तो उसने अपनी सारी आपबीती हकीकत बताई कि मैं बाजार से सब्जी बेचकर वापस घर आ रहा था तभी रास्ते में साइकिल की चैन उतर गई चैन चढ़ाने के लिए रूक गया उसी वक्त गांव के विजयराम पुत्र कमलेश निवासी बसंतपुर आ गए उसने मुझसे पैसे मांगे मैंने पैसे नहीं दिए उसने छीनने लगे और मेरी जेब में ₹800 थे उसने रुपए छीन लिए और मुझे मारा मेरे सर पर लोहे की रॉड मार दी मैं गिर पड़ा यह हकीकत उसके पिता सुनकर थाना सदरपुर में उसके खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है उससे पहले भी उसके पिता ने थाने पर तहरीर अज्ञात में दी थी चोट लगने के 2 दिन बाद तहरीर थाने पर दी थी लेकिन पुलिस कोई जानकारी नहीं कर पाई फिर से नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने बताया की जांच करके कार्यवाही की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें