सीतापुर 3 दिन से लापता अधेड़ का खेत में मिला शव ।
सीतापुर-अनूप पाण्डेय
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मछरेहटा थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गाव में
3 दिन से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला गन्ने के खेत में शव 2 दिन पहले थाने पे जाकर चेतराम पुत्र रामखेलावन निवासी गद्दीपुर ने दी थी गुमसुदा की तहरीर लगातार 3 दिनों से परिजन अधेड़ को तलाश कर रहे थे।
दरअसल मृतक चेरतराम पुत्र रामखेलावन पड़ोस के गांव भगवान दीन के यहाँ मजदूरी करने गया था साम होने के बाद भी घर नही वापस आया उसके बाद परिजन उसे ढूढने लगे 2 दिन तलाश के बाद उसका मृत शव मिला शव पे तेजाब से जले जैसे निशान भी दिखाई दिए जिससे परिजनों मर्डर की आसंका की है ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस।
पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर भेजा पीएम हाउस
।