28 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

सीतापुर09 दिन पूर्व में हुई डकैती का पुलिस ने किया भंडाफोड़।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अनिल वर्मा/NOI– यूपी के जनपद सीतापुर में 09 दिन पूर्व में डकैतों ने डाली थी डकैती घर से जेवरात नगदी सहित परिवार को बंधक बनाकर माल ले उड़े थे डकैत पुलिस टीम को लगातार दे रहे थे चेलेंज पुलिस ने 9 दिन के अंदर ही डकैतों को धर दबोचा

आपको बताते चलें सीतापुर जनपद के लहरपुर थाना कोतवाली क्षेत्र की चौकी भदफर के हाईवे के किनारे मकान बनाकर रह रहे सुभाष के घर में डकैतों ने रात में धावा बोल दिया पूरे परिवार को बंधक बनाकर घरवालों को लहूलुहान कर दिया था जिसके बाद में एसपी एलआर कुमार के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी कर डकैतों को 9 दिन के अंदर ही धर दबोचा जिनके पास से डकैती में बक्सा जेवर सहित सामान को भी बरामद कर लिया इस डकैती में 8 अभियुक्तों ने रात में डकैती डाली थी साभी अभियुक्त निकट जनपद लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं जिनके पास से असलहा सहित माल बरामद किया है साथ में ईसानगर लूट कांड का भी खुलासा किया हुआ माल बरामद किया सभी आठ अभियुक्तों को जेल भेजने की विधिक कार्रवाई की गई

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें