रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय
एंकर
उत्तरप्रदेश सीतापुर – 25 हजार इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ कर दौरान पकड़ा, 132बोर ए एम का असलहा बरामत,बदमाश के पैर में लगी गोली,जिला अस्पताल में भर्ती, गोविंद नाम के बदमाश , पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, बहराइच में व्यापारी की लूट के बाद हत्या में चल रहा था फरार,बिसवां थाना कोतवाली के अंतर्गत बीती रात पुलिस और बदमाशो के बीच मे मुठभेड़ के बीच ग्राम शेखवापुर मे एक हिस्ट्रीशीटर गोविन्द थाना तंबौर का निवासी है उसको गिरफ्तार कर लिया गया उसके पास मौके से 32 ए एम पिस्टल और 2 जिन्दा कारतूस बरामद की और बाकी बदमाश अंधरे का फायदा उठाकर भाग गए।सुचना पर पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह ने पहुच कर जायजा लिया।