शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- भारत नेपाल सीमा के गौरीफंटा बार्डर पर सुबह एक नेपाली व्यक्ति गोपाल बिके , उम्र- 25 वर्ष पुत्र झूप लाल बिके निवासी पूरनधारा ,वार्ड नं 3 , जिला – डांग (नेपाल) एक नेपाली युवती शोभा बिके , उम्र – 17 वर्ष पुत्री स्व थल बहादुर, निवासी शान्तिनगर , वार्ड नं. 4, जिला- डांग (नेपाल) से कालका (भारत) में बहला फुसलाकर शादी और काम का लालच देकर गलत इरादे से लेकर जा रहा था , इन दोनों को सशस्त्र सीमा बल 39वीं वाहिनी की गौरीफंटा चेक पोस्ट पर रोका गया और पूछताछ की गई तो सामने आया कि गोपाल बिके पहले से ही शादी शुदा है उसकी खेमा देवी नामक महिला से पहले ही शादी हो चुकी है और उनकी एक 5 साल की बेटी भी है , गोपाल 2016 से 2017 तक साउदी अरब में बैल्डिंग का करता था और करीब 6 माह पहले शोभा बिके से फेसबुक एवं मैसेन्जर के माध्यम से निकट आने के बाद नेपाल वापस आया था , पकड़ी गयी लड़की शोभा 12 वीं कक्षा की छात्रा है ।
उपरोक्त बात के सामने आने के बाद शोभा बिके ने गोपाल बिके के ऊपर नेपाल में कानूनी कार्रवाई करवाने की बात कही , दोनों के परिवारजनों को सूचना देने के बाद दोनों को शान्ति पुनः स्थापना मंच , धनगढी , नेपाल को नेपाल पुलिस की अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
उपरोक्त कार्रवाई में गौरीफंटा कंपनी प्रभारी वी पी एस चौहान, कंपनी निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता, राघव झा , टीना देवी , साधना देवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।