लखनऊ – बसपा प्रमुख मायावती ने सांसद जुगुल किशोर से काफी नाराज हैं। राज्यसभा सदस्य जुगुल किशोर ने चंद रोज पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ एक बयान दिया था। मायावती ने अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत दी है कि उन्हें बयानबाजी में शालीनता की सीमा नहीं लांघना चाहिए। जो नेता इस बात को नहीं समझेंगे, उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
बसपा प्रमुख ने लखनऊ में कल पूर्वाचल के कोआर्डीनेटरों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बसपा में कांग्रेस व भाजपा जैसा आचरण स्वीकार्य नहीं होगा जहां नेताओं की जो मर्जी आती है, उस तरह का बयान दे देते हैं। विवादास्पद बयानों से बसपा को कोई फायदा नहीं होने वाला। बसपा नेताओं को बयानबाजी के बजाय अपनी पार्टी की नीतियों और पिछली सरकार के कामकाज के आधार पर वोट मांगना चाहिए।
मायावती ने कहा कि लोकसभा के लिए घोषित प्रत्याशियों को लेकर वह लगातार अपने स्तर से भी जानकारी लेती रहती हैं। जिन-जिन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के बारे में रिपोर्ट अच्छी नहीं मिल रही है, उन्हें बदला जा सकता है। मायावती ने पार्टी नेताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने को भी कहा।