लखनऊ। सपा सरकार को ‘भौकाल मंत्रालय’ बताने वाली अपर्णा यादव का नाम अखिलेश की लिस्ट में नहीं है। जबकि उनका टिकट सालभर पहले लखनऊ कैंट से घोषित हो चुका था। टिकट वितरण में अनदेखी से आहत अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपनी नई लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव (मुलायम और उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के पुत्र) की पत्नी अपर्णा यादव का नाम नहीं है। बता दें कि अपर्णा का नाम साल भर पहले ही लखनऊ कैंट से घोषित हो चुका था।
मुलायम सिंह ने बुधवार को 325 लिस्ट जारी की थी उसमें अपर्णा का नाम लखनऊ कैंट से था। अपर्णा काफी दिनों से जनता के बीच अपनी छवि भी बना रही हैं। मुलायम की छोटी बहू अपर्णा मेट्रो के ट्रायल रन के दौरान यादव परिवार के साथ मंच साझा करती भी दिखाई दी थीं। उन्होंने मंच पर ही जेठ अखिलेश के पैर भी छुए थे। साथ ही उनकी और डिम्पल की सेल्फी भी चर्चा में रही थी।
अपर्णा मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस और पॉलिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। इसके साथ ही वह एक प्रशिक्षित क्लासिकल सिंगर भी हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने सपा का प्रचार गीत भी गया था। अपर्णा सैफई महोत्सव और लखनऊ मोहत्सव में भी कई बार गा चुकी हैं। राजनीति में आने से पहले अपर्णा इन वजहों से चर्चा में रह चुकी हैं यहां देखें…