अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के दिये आदेश।
शरद मिश्रा”शरद”/उपेंद्र मिश्रा
धौरहरा खीरी:NOI- कस्बा ईसानगर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक सीएमओ डॉ जावेद अहमद व ए सी एम ओ डॉ बी बी राम के द्वारा अचानक पी एच सी ईसानगर का निरीक्षण किए जाने के कारण समस्त कर्मचारियों में हड़कंप मच गया । निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ सफाई लेबर रूम, एक्सरे रूम दवाई वितरण आदि चेक किया और साफ सफाई के लिए विशेष निर्देश दिए वही स्टाफ में आयुष डॉ विनीता सिंह व बी पी एम राहुल कुमार के अनुपस्थित पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए । और बेड़ो पर निर्धारित दिन में कलर के हिसाब से बेड सीट न बिछे होने के कारण नाराजगी व्यक्त की और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से समस्त व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। अस्पताल के निरीक्षण के बाद ईसानगर क्षेत्र चल रहे जे ई टीकाकरण अभियान के तहत उप केंद्र कटरा का निरीक्षण किया । जहां टीकाकरण सुचारु रुप से होता पाया गया। । वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश देते हुए बताया कि प्रत्येक नर्स अपनी ड्रेस में केंद्र पर उपस्थित रहेगी और आवश्यक सामग्री वैक्सीन आदि पर्याप्त मात्रा में लेकर आएं । जिससे कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। प्रभारी अधीक्षक डॉ बी के स्नेही ने को निदेश देते हुए बताया कि जे ई टीकाकरण राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसमे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जो भी कर्मचारी टीकाकरण कार्यक्रम में लापरवाही करेगा उसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी।