सी डी ओ बहराइच की कार्यशैली से क्षुब्ध मान्यताप्राप्त पत्रकार भूख हड़ताल पर बैठने पर हुआ विवश……
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-जनपद स्तर की मान्यता प्राप्त पत्रकार ठाकुर तब्बू स्थानीय सी डी ओ राहुल पाण्डेय की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर आज स्थानीय अम्बेडकर पार्क के निकट अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुये है।राज्यपाल को सम्बोधित अपने ज्ञापन में अपनी पीड़ा बयान करते हुए हुए स्पष्ट किया कि सम्बंधित सी डी ओ ने उनके साथ अभद्रता करते हुए फर्जी मुकदमों में फँसवाने तथा मान्यता का नवीनीकरण न करने की धमकी देते हुए अभी तक उनका रिनीवल नही किया है।अतः इन तमाम समस्याओं को लेकर वह मजबूर होकर भूख हड़ताल पर बैठने को विवश हो गये और आज अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है।