28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

सुंदर सुंदर झांकियों व भजनों को सुन झूम उठे भक्त।

शरद मिश्रा”शरद”/हरीश पांडेय
निघासन खीरी:NOI- रकेहटी में चल रही शतचंडी महायज्ञ में कानपूर बिठुर से आये हुए हस्यवक्ता चौपटा नन्द जी महराज ने बताया की कथा कभी खत्म नही होती है कथा अमर है और नैमिषधाम से आई हुई गौरी बाजपेई जी ने अपनी मीठी वाणी से सुनाया प्रवचन व भजन सुनाया गोविन्द बड़ा प्यारा गोपाल बड़ा प्यारा है भजन सुनते ही झूम उठे दर्शक वृंदावन धाम से आये कलाकारों ने सुंदर सुंदर झाकिया दिखाई व दिखाया धनुष खण्डन सीता स्वयंवर हुआ सीता स्वयवर के बाद परशुराम संवाद दिखा कर दर्शको का मन मनमोहया।

शतचंडी महायज्ञ में अतिथि के रूप में आये निघासन खंड विकास अधिकारी आलोक वर्मा, जेई प्रताप सिंह, ओमवीर सिंह व ढखेरवा खालसा के प्रधान मनोज पांडेय को कमैटी के लोगो ने स्मर्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर पं० राजीव शुक्ला, बाबू शंकर मिश्रा, राममनोहर बाथम, रानू तिवारी, रजन्न गुप्ता, ग्राम प्रधान ज्वाला प्रसाद गुप्ता, दिलीप बाथम, संजय गुप्ता, राजेश मिश्रा, श्यामू बाथम, गोपी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें