28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

सुजानगढ़ में सरपंचों ने मनरेगा के बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया

पंचायतसमिति साधारण सभा की बैठक बुधवार को हुई। उप प्रधान इंदू शेखावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने विभिन्न समस्याएं उठाई। बैठक में आगामी वर्ष की वार्षिक योजना के तहत 56 ग्राम पंचायतों में 39 हजार 211 लाख रुपए के 16 हजार 614 काम स्वीकृत किए गए।
बिजली समस्या को लेकर विजयपुरा के सरपंच विजेंद्र सिहाग ने बताया कि डाबली ढ़ाणी में मीटर जले हुए काफी समय हो गया, परंतु एक भी मीटर नहीं बदला गया। बिलों में अधिक राशि जोड़कर भेजी जा रही है। सरपंच महेंद्र पूनिया ने सड़क किनारे खड़े घास पेड़ कटवाने, निर्माण कार्यों का भुगतान करने तथा आपणी योजना के अधिकारियों के बैठक में उपस्थित नहीं रहने का मुद्दा उठाया। सरपंच बलबीर तेतरवाल ने बैठक में नहीं आने वाले अधिकारियों के विरूद्ध प्रस्ताव लेने की मांग रखी। सरपंच फाेरम जिलाध्यक्ष राजकुमार बेनीवाल ने भामासी रोड के क्षतिग्रस्त होने, गौरव पथ के साथ नाली का निर्माण नहीं करवाने, बास मुंदी के स्कूल की दयनीय हालत तथा आंगनबाड़ी केंद्र धर्मशाला में चलने का मुद्दा उठाया। पंस सदस्य संपतसिंह बेरवाल ने मेट ऊंटगाड़ों को अभी तक पैमेंट नहीं मिलने, सरपंच फोरम तहसील अध्यक्ष ईश्वरसिंह पूनिया ने पशु उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वीकृत कर्मचारी लगाने की मांग की। उन्होंने श्रमिक कार्ड नहीं बनने का मुद्दा भी उठाया। सरपंच करणीसिंह ने ख्याली नरवासी के आंगनबाड़ी केंद्रों पर कर्मचारी नियुक्त करने की मांग रखी। जिप सदस्य कुलदीप पूनिया, पंस सदस्य राजेश पूनिया, सरपंच कैलाश भोजाणिया आदि ने भी समस्याएं रखी। विधायक मनोज न्यांगली ने छिज्जत के नाम पर बिजली कटौती को बंद करने, क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने, सिद्धमुख-सिवानी रोड शौचालयों के निर्माण की प्रक्रिया निरंतर जारी रखने तथा खाद्य विभाग में अधिकारी कर्मचारियों की नियुक्ति करने की महत्ति आवश्यकता जताई। विकास अधिकारी ने स्मार्ट विलेज तथा स्वीकृत कार्यों की जानकारी दी।

सुजानगढ़ | पंचायतसमिति सभागार में प्रधान गणेश ढ़ाका की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायतों के मनरेगा कार्यों के भुगतान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बकाया भुगतान के कारण ग्राम पंचायतों सहित व्यक्तिगत लाभार्थियों की स्थित खराब हो रही है। सरकार की योजना के अनुसार काम पूरा करने के बाद भी भुगतान नहीं किए जाने से परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रधान गणेश ढ़ाका ने बताया कि पंचायत समिति में मनरेगा कार्य के तहत अप्रैल से नवंबर तक 417 कार्यों की सामग्री के मद के रुप में दो करोड़ 89 लाख रुपए बकाया है। 10 माह बाद भी बकाया रुपए का भुगतान नहीं किया जा रहा है। दूसरी ओर चूरू पंचायत समिति की सामग्री मद की प्रतिशत 52.42 श्रम मद की 47.58 प्रतिशत होने के बाद भी उन्हें भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मनरेगा का अंतिम भुगतान मार्च 2017 तक का किया गया है। सामग्री मद के अप्रैल से नवंबर 17 तक के दो करोड़ 89 लाख रुपए बकाया है। गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ने बताया कि व्यक्तिगत कुंड, ग्रेवल सडक़ कैटल शैड के सामग्री मद के 27 लाख रुपए बकाया चल रहे हैं। राठी ने सुजानगढ़ से गोपालपुरा सड़क को दुबारा बनवाने, ओवरलोड वाहनों का गांव की आबादी क्षेत्र में प्रवेश रोकने की भी मांग की। शोभासर सरपंच सुरेंद्र राव ने पंचायत समिति की ओर से स्वीकृत किए गए शौचालयों का निर्माण करने के बाद भी भुगतान नहीं होने की समस्या उठाई। जनप्रतिनिधियों ने नई पेंशन योजना के नियमों में सरलीकरण की भी मांग रखी। जिला परिषद सदस्य श्रीलाल मेघवाल ने सूरवास गांव में पांच दिनों से पेयजल सप्लाई नहीं का मामला उठाया। एसडीएम ने गांवों में पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाने, ढ़ीले तारों का शीघ्र सही करने के निर्देश दिए।

सुजानगढ़ . बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम दीनदयाल बाकोलिया।

सादुलपुर. पंचायत समिति की बैठक में उपस्थित विधायक, एसडीएम प्रधान।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें