28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

सुनंदा की मौत के मामले में किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा मेडिकल बोर्ड


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में मेडिकल बोर्ड किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाया। बोर्ड ने इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एसआइटी को एक महीना पहले रिपोर्ट सौंप दी है।

बोर्ड को अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआइ और एम्स की जांच का अध्ययन कर मौत के कारण का पता लगाने को कहा गया था। इसमें दिल्ली, चंडीगढ़ और पुडुचेरी के डॉक्टर शामिल हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बोर्ड इस संबंध कोई परिणाम नहीं दे पाया है। हमने उससे एक बार फिर एफबीआइ और एम्स की जांच का अध्ययन कर निष्कर्ष निकालने को कहा है। पुलिस अब सुनंदा के फोन से डिलीट की गई बातचीत को फिर से पाने का इंतजार कर रही है।

पिछले साल सितंबर में पुलिस सुनंदा के विसरा के सैंपल को अमेरिका स्थित एफबीआइ के लैब से ले आई थी। पिछले साल जनवरी में एम्स के डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने विसरा सैंपल पर एफबीआइ की रिपोर्ट पर कहा था कि सुनंदा के अमाशय में नींद की दवा अल्प्रैक्स पाई गई थी। सुनंदा 17 जनवरी 2014 को दक्षिण दिल्ली के पांच सितारा होटल में रहस्यमय हालात में मृत पाई गई थीं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें