नई दिल्ली, एजेंसी । बॉलीवुड के मैचोमैन सुनील शेट्टी के पिता वीरप्पा शेट्टी का मंगलवार रात निधन हो गया है। वह 93 वर्ष के थे। उनका इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था जहां उन्होंने रात 1:30 बजे अंतिम सांसे लीं।
शेट्टी परिवार के करीबियों का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार दो मार्च को किया जाएगा। सुनील अपने पिता से बहुत प्यार करते थे और वर्ष 2013 में अपने नए डेकोरेशन शोरुम को लॉन्च करते समय एक्टर ने कहा था कि यह वही जगह है जहां मेरे पिता वीरप्पा शेट्टी काम किया करते थे। वो यहां प्लेट साफ किया करते थे क्योंकि उनकी नौकरी एक वेटर वाली थी। वो मेरे असली हीरो हैं। उन्होंने 9 साल की उम्र में काम करना शुरु कर दिया था।
वर्ष 1943 में सुनील के पिता ने एक पूरी बिल्डिंग खरीद ली थी जोकि वर्ली के फोर सीजन होटल के बगल में है। उन्होंने बताया था कि मेरे पिता के बॉस ने उन्हें यहां नया बिजनेस देखने को कहा था। धीरे धीरे वो प्रोपर्टी खरीदने के लायक बन गए थे।
सुनील के पिता को साल 2013 में लकवे का अटैक आया था और उन्होंने अपने साउथ रेसिडेंस को आईसीयू में तब्दील कर दिया था ताकि वो जल्दी ठीक हो सकें। यही नहीं अपने पिता की खातिर उन्होंने अपना करियर तक छोड़ दिया और सालों तक कोई फिल्म साइन नहीं की।