लखनऊ, एजेंसी । उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान हो रहा है।मतदाता लाइनों में लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। सातवें चरण में सुबह 9 बजे तक के मतदान प्रतिशत की अगर बात करें तो प्रतिशत 10.43 मतदान हो चुका है। मतदान में वोटर बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। मतदान शाम 5:00 बजे तक किया जा सकेगा।
भले ही शुरूआती दौड़ में मतदान का प्रतिशत कम हुआ हो लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता जायेगा वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ेगा। 7 जिलों में 40 सीट पर हो रहा मतदान बता दें यूपी के विस चुनाव में सातवें चरण का मतदान बुधवार सुबह से ही शुरू हो गया है। इसके लिए प्रशासन भी कमर कसे हुए है। सातवें चरण का मतदान यूपी के 7 जिलों में 40 सीट पर हो रहा है। इस बार दिवियांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा गया है। इस बार एनसीसी ओर स्पोर्टस गाइड के छात्रों की सहायता ली गई है।
यह छात्र जो बुर्जग हैं उनको ई-रिक्शा के द्वारा बूथ स्थल तक पहुचाएंगे। खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिए गए हैं कि किसी को कोई परेशानी हो तो उनका कैशलेस उपचार करने में सहायता प्रदान करें। मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये हैं। अभी तक हुए मतदान में शांति व्यवस्था कायम है। वहीं नक्सल प्रभावित सोनभद्र जिले में तीन विधानसभा सीटों पर मतदान शाम चार बजे तक ही होगा।