लखनऊ– ‘‘सुभाष शिन्दे इंटरनेशनल एकेडमी‘‘ का लखनऊ के हजरतगंज में भव्य लॉन्च हुआ। इसका उद्घाटन मशहूर बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट सुभाष शिन्दे ने किया। सुभाष शिन्दे इंटरनेशनल एकेडमी की श्ुरूआत लवि शुक्ला मेकओवर्स एण्ड एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान से की शुरू की गई है। इस अवसर पर लवि शुक्ला मेकओवर्स एण्ड एकेडमी के डायरेक्टर्स श्रीमती लवि शुक्ला एवं श्री अमर शुक्ला,ं मार्केटिंग को-ऑर्डिनेटर श्री विवेक शुक्ला एवं सुभाष शिन्दे इंटरनेशनल एकेडमी के डायरेक्टर श्री जितेन्द्र पाटिल उपस्थित रहे।
‘‘सुभाष शिन्दे इंटरनेशनल एकेडमी‘‘ के उद्घाटन अवसर पर मॉडलिंग मेकअप प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसको जज किया मशहूर बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट सुभाष शिन्दे ने। सुभाष शिन्दे ने प्रियंका चोपड़ा ऐश्वर्या राय समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्रेटीज का मेकओवर कर चुके हैं साथ ही सरबजीत, मॉम, मैरीकॉम, हसीना पारकर, भूमि, रामलीली जैसी ढेरो बॉलीवुड फिल्मों में अपने मेकअप का जलवा दिखा चुके हैं।
‘‘सुभाष शिन्दे इंटरनेशनल एकेडमी‘‘ के डायरेक्टर श्री जितेन्द्र पाटिल ने बताया कि यह लखनऊ की पहली अर्न्तराष्ट्रीय स्तर की अकादमी है एवं इस अकादमी में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर की मेकअप तकनीक सिखायी जायेगी एवं उन्होने बताया की जो लोग इस अकादमी में प्रशिक्षण लेंगे वो मेकअप कला को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर तक ले जा पायेंगे।
‘‘सुभाष शिन्दे इंटरनेशनल एकेडमी‘‘ में मेकअप, ब्राइडल मेकअप एवं हेयर स्टाइल करने का गहन अघ्ययन करायेगी जो कि अर्न्तराष्ट्रीय मानको के अनुरूप होगी। जिसमें सर्टिफाइड कोर्सेज, डिप्लोमा कोर्सेज इत्यादि कराये जायेंगे।