सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राहुल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकासखंड मिश्रित और गोदलामांऊ में आज भारी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच भाजपा से निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय व श्री मती नमिता अवस्थी के साथ सभी बीडीसी सदस्यों को पद एवं गापनीयता की सपथ दिलाई गई । विकासखंड में उपजिलाधिकारी गिरीस कुमार झा ने ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पाण्डेय को पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलाई । आयोजित कार्यक्रम में सपथ ग्रहण समांरोह के बाद ब्लाक प्रमु़ख ने सभी बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों व जन प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । और प्रेदेश शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र में विकास कराने का वादा किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय बिधायक राम कृष्ण भार्गव व मंडल अध्यक्ष सतीष शास्त्री , मंडल अध्यक्ष मिश्रित देहात भास्कर मिश्र , बिधायक प्रतिनिधि रामगोपाल अवस्थी खंडविकास अधिकारी रामकुमार उपाधयाय , सहायक विकास अधिकारी अमित चतुर्वेदी , ब्लाक प्रमुख गोदलामांऊ नमिता अवस्थी , मुनीन्द्र अवस्थी , कमलाकांत मिश्र , राजकिशोर विश्वकर्मा , पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय के साथ ही सभी ग्राम प्रधान उपस्थित रहे । सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।