बॉलीवुड के दबंग खान और रियो ओलंपिक के भारतीय दल के सद्भावना दूत सलमान खान रियो भाग लेने वाले हर इंडियन एथेलीट्स को एक लाख एक हजार रूपये देने का अपना वादा निभाते हुए भारतीय ओलंपिक संघ से खिलाड़ियों का ब्यौरा मंगवाया है। बता दे की इस बार रियो ओलंपिक में भारतीय दल के सद्भावना दूत रहे सलमान ने हर ओलंपियन को एक लाख एक हजार रूपये देने का वादा किया था।
मेहता ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि वह सभी को एक लाख एक हजार रूपये देंगे। वह IOA के जरिये रियो ओलंपिक में भाग ले चुके सभी भारतीयों को चेक भेजेंगे। वह इतने बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन उन्होंने प्रोटोकॉल का अनुसरण किया है। वह IOA के जरिये अपना काम कर रहे हैं। हमें बहुत खुशी है कि हमने सलमान को भारतीय दल का सद्भावना दूत बनाया।