28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

सुल्तान निभाएगा अपना वादा..

rio-dass_57c7be7c7c36dबॉलीवुड के दबंग खान और रियो ओलंपिक के भारतीय दल के सद्भावना दूत सलमान खान रियो भाग लेने वाले हर इंडियन एथेलीट्स को एक लाख एक हजार रूपये देने का अपना वादा निभाते हुए भारतीय ओलंपिक संघ से खिलाड़ियों का ब्यौरा मंगवाया है। बता दे की इस बार रियो ओलंपिक में भारतीय दल के सद्भावना दूत रहे सलमान ने हर ओलंपियन को एक लाख एक हजार रूपये देने का वादा किया था।

IOA महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘सलमान खान ने मुझे सोमवार को पत्र भेजा है जिसमें उन्हें रियो ओलंपिक में भारतीय दल का सद्भावना दूत बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया है। उन्होंने मुझसे रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों का पेन नंबर भेजने को कहा है।’

मेहता ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि वह सभी को एक लाख एक हजार रूपये देंगे। वह IOA के जरिये रियो ओलंपिक में भाग ले चुके सभी भारतीयों को चेक भेजेंगे। वह इतने बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन उन्होंने प्रोटोकॉल का अनुसरण किया है। वह IOA के जरिये अपना काम कर रहे हैं। हमें बहुत खुशी है कि हमने सलमान को भारतीय दल का सद्भावना दूत बनाया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें