28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

सूबे की सरकार  कड़े शब्दों में  निर्देशित किया है  फिर भी खाद्यान घोटाला नही हुआ बंद


सीतापुर,अनूप पाण्डेय ,त्रिभवन वर्मा:NOI।आइये जानते है की क्या है पूरा मामला  तहसील महमूदाबाद ब्लाक रामपुर मथुरा की ग्राम पंचायत कलुवापुर में
न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने पड़ताल की तो  कोटे दार की दबंगई कुछ इसतरह आई है 

जब कोटे पर राशन कार्ड धारक लेने गए तो राशन 3 से 4 किलो प्रति कार्ड कम देने लगा कार्ड धारक ने विरोध किया तो  उसने राशन वितरण बंद कर दिया।पात्रो को जम कर गाली  दिया ,कोटेदार दारु के नसे में धुत । जब कार्ड धारक ने विरोध किया तो कोटे दार ने सारी हदे पार करते हुए  कोटे के कार्ड धारको को मारने पे उतारू हो गया, कुछ लोगो का सहयोग पा के कार्ड धारक  जो वहा रासन लेने गया कोटे पे उसे कोटे दार   मारने लगा जिसमे कुछ लोगो को चोटे भी आई  

जिससे कार्ड धारक ने रामपुर मथुरा थाने में जा के लिखित  तहरीर  दी जिला अधिकारी सीतापुर से फरियाद लगाई मगर आज तक कोटे दार की दबंगई और कालाबजारी को किसी अधिकारी ने उस कोटे दार  के खिलाफ कार्यवाही नही हुई  

गरीब कार्ड धारक को किसी ने बताया की जिला अधिकारी आरहे है  तो कार्ड धारक रामपुर मथुरा में पूरा दिन इन्तजार करते रहे मगर जिला अधिकारी की सूचना गलत पायी गए  कार्ड धारको का कहना है की हमे न्याय चाहिए

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें