28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

सूबे में सरकार  बदलते ही हरकत में आये वन विभाग के  कर्मचारी 



​सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।गुरुवार को तम्बौर व उसके आस पास क्षेत्र में लगी आरा मिल, विनियर व प्लाईवुड फैक्ट्रियों की जांच पड़ताल की। कानपुर मंडल के वन संरक्षक के आर यादव ने क्षेत्र में लगी दर्जनों प्लाईवुड, विनियर व आर मशीनों का औचक निरीक्षण किया। वन विभाग की संयुक्त टीम ने सुबह करीब 11 बजे तंबौर पहुँच कर रचना प्लाईवुड, गुड्डू मौर्य की आरा मशीन, हाजी इरफ़ान की प्लाईवुड, शचिनाथ सिंह विनियर्स, हिंदुस्तान टेबुल टॉप प्लाईवुड, राज विनियर्स, झब्बन बेग की विनियर मशीन, कलीम खान की आरा मशीन, एस के इंटर प्राइजेज, सुप्रीमों वूड प्रोडक्ट समेत अन्य फैक्ट्रियों की पड़ताल की। इनके लाइसेंस व लकड़ी स्टॉक रजिस्टर को जांचा गया। सबेरे ही रेंजर हरगाव, महोली, व लहरपुर की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने रचना प्लाईवुड पर पहुंच कर अभिलेखों की पड़ताल की जिस पर मेंटिनेंस देख संतुष्टि जतायी। टीम जब गाँजर तिराहे पर स्थित हिंदुस्तान टेबुल टॉप फैक्ट्री  पर पहुँची तो टीम को यहाँ पर कोई भी अभिलेख नहीं दिखा पाया। झब्बन बेग की विनियर प्लाईवुड पर पहुंची टीम ने अधूरे कागज़ पुरे करने के निर्देश दिए। वही यहाँ पर अवैध रूप से स्थापित आरा मशीन को उखाड़ने के निर्देश भी दिए। इसके बाद कलीम खान की आरा मिल पर पहुँचने पर पूछताछ की ।
एस के इंटर प्राइजेज में भी जांच के दौरान कागज़ात दुरुस्त पाये गए।
मालूम हो कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद क़स्बा और उसके आस पास संचालित अवैध लकड़ी फैक्ट्रियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कई फैक्ट्रियों को सीज  किया गया था। इस दौरान डीएफओ राकेश चौधरी, रेंजर लहरपुर रिज़वान अली खान, समेत अन्य मातहत मौजूद रहे।
वन संरक्षक के आर यादव ने पायनियर को बताया कि करीब दर्जनों फ़ैक्टरियों पर पड़ताल की गई है। इस दौरान लाइसेंस व स्टॉक रजिस्टर की पड़ताल की गयी। फिर इसी हिसाब से लकड़ी के कागजातों की पड़ताल की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें