सूरत. ईवीएम पर लगातार सवाल उठा रहे कामरेज से कांग्रेस के पराजित प्रत्याशी अशोक जीरावाला सोमवार रात को अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गए और बीजेपी के विरोध में नारेबाजी करने लगे। जीरावाला बीजेपी के वीडी झालावाड़िया से 28 हजार 191 वोटों से हारे हैं। उन्होंने यह मांग भी की कि वीवीपैट मशीन की पर्चियों से मतगणना की जाए। लेकिन, कलेक्टर ने कह दिया कि परिणाम पर संदेह को लेकर आप लोगों को अब कोर्ट जाना होगा। जीरावाला के साथ पहुंचे कुछ पाटीदारों ने कहा कि जब किसी पाटीदार ने बीजेपी को वोट ही नहीं दिया तो बीजेपी कैसे जीती।