सीतापुर- अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOi- हरगांव सीतापुर:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद सीतापुर में आयोजित दो दिवसीय शैक्षिक उन्नयन मेले का आयोजन सीतापुर सांसद राजेश वर्मा के मुख्य अतिथित्व एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा राम शंकर (प्राचार्य डायट), हरीश चंद्र, जेपी मिश्रा के संयोजकत्व में सम्पन्न हुआ । आयोजित शैक्षिक उन्नयन मेले में सेंट बिलाल कान्वेंट स्कूल लहरपुर के बीटीसी तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओ द्वारा प्रस्तुत स्वच्छ भारत अभियान (हाईवे के हमदम) एकांकी (नाटक) का मंचन किया गया । इस मंचन में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रशुक्षुओं ने अपने सेन्ट बिलाल विद्यालय का गौरव बढ़ाया प्रतिभागी छात्रों से बात कर प्रस्तुति की जानकारी लेने पर प्रतिभागी प्रशिक्षु इसका श्रेय अपने प्रेरणादाई एवं मार्गदर्शक शिक्षक श्री मुईज़ अहमद व पूजा अवस्थी को दिया जिनकी कड़ी मेहनत से इस एकांकी की प्रस्तुति इतनी अच्छी रही । इस प्रस्तुति में प्रतिभागी प्रशिक्षु मोहम्मद हाशिम अंसारी, आदि शक्ति बाजपेई, सरोज कुमार जायसवाल, महमूद अली, सौम्या अवस्थी, अंजुम परवीन, कंचन पाल, जावेद खान, शिवांशु पाण्डेय रहे ।